Voice of Pratapgarh News@महेश कुमार गुप्ता
दौसा/लालसोट। लोकसभा चुनावों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत एसडीएम नरेंद्र मीना के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम खंडेलवाल धर्मशाला में आयोजित किया, जिसमें महिला वोटर का प्रतिशत बढ़ाने के लिए आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लेकर प्रतिबद्धता दिखाई । कार्यक्रम में तहसीलदार अमितेश मीना, सीबीईओ विनोद नौनिहाल, प्रिंसिपल लाल चंद महावर, कार्यवाहक सीडीपीओ चंद्रा खंडेलवाल,स्वीप समन्वयक श्रीकांत शर्मा, रामबाबू सैनी मंचस्थ रहे । कार्यक्रम में तहसीलदार अमितेश मीना ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मतदाता शपथ दिलवाई और सभी से अधिक से अधिक महिलाओं को लोकसभा में मतदान करने हेतू प्रेरक के रूप में कार्य करने की बात कहीं ।
सीबीईओ विनोद नौनिहाल ने सिविजिल एप की जानकारी दी, इस दौरान स्वीप समन्वयक श्रीकांत शर्मा ने स्वीप कार्यक्रम से अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़कर महिला वोटर प्रतिशत को बढ़ाने के लक्ष्य को पूरा करने पर जोर दिया । कला जत्था टीम ने विभिन्न लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए ।
