माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा फाग महोत्सव का आयोजन

Voice of Pratapgarh News

प्रतापगढ़।माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा फाग महोत्सव का आयोजन नगर स्थित चैन कुंड गोरी सोमनाथ मंदिर पर किया गया जिसमें महिलाओं ने गुलाबी परिधान धारण किए। कार्यक्रम की शुरुआत में ठाकुर जी के साथ फूल एवं गुलाल से फाग उत्सव मनाया गया। आयोजन के अंतर्गत महिलाओं ने फाग गीत गाए एवं एक दूसरे को गुलाल लगाकर फूलों की होली के साथ भजनों का आनंद लिया । इस अवसर पर भोजन प्रसादी का आयोजन रखा गया साथ ही माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्षा संध्या सोमानी एवं सचिव तारा बाहेती द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया ।