Voice of Pratapgarh News@महेश कुमार गुप्ता।
दौसा। लालसोट में राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त कलाकार सुरीले भजन, देशभक्ती गीत,एव होली के फाग गायक देंगे प्रस्तुतिया
गणगौर हेला ख्याल संगीत दंगल समिति एव नगर पालिका लालमोट के संयुक्त तत्वाधान में दिः 22/3/2024 को होली की पूर्व संध्या पर इस वर्ष स्थानिय पुरानी अनाज मंडी परिसर में विशाल फागोत्सव, एंव सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 7.15 से होगा दंगल समिति के अध्यक्ष राव हाडा एव महामंत्री सुधाकर शर्मा ने बताया की दंगल समिति द्वारा इस बार पहली बार इस तरह का नवीन आयोजन किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त कलाकार सुरीले भजन, देशभक्ती गीत, व होली के फाग एवं प्रभुत करेंगे राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त संत श्री प्रकारादास महाराज, महेन्द्र अलबेला (कोरा), निर्मिता कोका लालवानी, अंतर्राष्ट्रीय भपग वादक जुम्माखा, मिमिक्री आर्टिस्ट सतीश राठौड मुस्कान गंगापुरी, विशाल शर्मा (कोटा), आयल, नीलासी शर्मा, आवरोग बैंड जयपुर द्वारा मनमोहक प्रस्तुतिया दी जावेगी। आयोजन को लेकर दंगल समिति द्वारा संपूर्ण तैयारिया पूर्ण कर ली गई है
