Voice of Pratapgarh News
प्रतापगढ़। थोरी(जोगी) समुदाय की जिला स्तरीय बैठक गौतम बावसी में हुई संपन्न बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय जिसमें समुदाय की जिला स्तरीय भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक रहे मांगीलाल निनामा के मुख्य अतिथि में संपन्न हुई।
कार्यकारिणी का गठन किया गया। आमराय से जिला अध्यक्ष जीवन थोरी(जोगी) पांचइमली, उपाध्यक्ष गोरधन थोरी सेवना, महासचिव रतनलाल थोरी नागदी, कोषाध्यक्ष भंवर थोरी, डोर लुपडी, मीडियाकर्मी नागेशश्वर पांचइमली, परामर्शदाता प्रकाश चतरियाखेड़ी, रामचंद्र देवपुरा, रूपा जहाजपुर, रामचंद्र पांचइमली, कारु रुंडिया, लालसिंह मंडावरा, सत्यनारायण अचलावदा एवं प्रचार मंत्री के रूप में दिनेश थोरी परपटिया, तुफान भागमड, ईश्वर कुशलपुरा, कालू देवपुरा, खेमराज छतरियाखेड़ी, जीतपाल टामटिया, भूरा वीरवली, बापू ऊंठेल, नारायण पाडलिया, रंगलाल बड़ी लांक, श्रवण नागदी, जगदीश हिंगलाट, मोती दुधियातालाब एवं बापू थोरी सेवना को जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्यकारिणी गठन उपरांत बैठक में उपस्थित समुदायजन ने आमराय से यह निर्णय लिया कि
1. शादी में दापा प्रथा में अब 2 लाख 5 हजार रूपए व 500 ग्राम चांदी ही रहेगी। जो पहले मनमर्जी से 4 लाख से ज्यादा ही लिया जाता था, उस पर अब लगाम रहेगी।
2. शादी ब्याह में अंग्रेजी शराब पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी।
इसके उपरांत उपस्थित सभी समुदायजन ने आमराय से आगामी जिला स्तरीय बैठक 24 मार्च 2024 रविवार प्रातः 10.15 बजे कामलियाबावसी(हिंगलाट -फतेहगढ़ नागदी) रहेगी।। अंत में समस्त पदाधिकारियों का माला पहना कर स्वागत बधाई कार्यक्रम के साथ गुड़ खाकर बैठक का समापन किया गया।
बैठक में आदिवासी समुदाय के के वरिष्ठ कारूलाल मईडा एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
