Voice of Pratapgarh News@महेश कुमार गुप्ता।
दौसा। लालसोट राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय संस्था प्रधान अंजना त्यागी ने कक्षा 1 से 8 तक के अध्यनरत बालक बालिकाओं के आर.के. एस.एम.बी.के.के आकलन में किए गए प्रदर्शन से उनके अभिभावकों को अवगत कराया ।मेगा पीटीएम में इनफ्लुएंसर शिक्षाविद ओम प्रकाश चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में बच्चों की दक्षता में अच्छे प्रदर्शन में उनके माता-पिता की भूमिका के बारे में बताते हुए कहा कि शिक्षक और बच्चों के बीच की कड़ी अभिभावक ही है। मंजू बैरवा ने बच्चों की दक्षता सुधार में अभिभावकों के अपेक्षित सहयोग को आवश्यक बताया ।आर.के. एस.एम.बी.के. प्रभारी नीलम शर्मा ने अभिभावकों को उनके बच्चों की रिपोर्टकार्ड में अंकित सितारों के विषय में बताया। विद्यालय की पूर्व छात्रा और वर्तमान में विद्यालय में ही शिक्षिका ज्योति बकोलिया ने बच्चों को नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित किया।विद्यालय स्टाफ रमेश चंद शर्मा, नविता गौतम, भजंती मीणा , उमा देवी के साथ छात्रा ध्यापिकाएं पूनम, अंजू,अंजली, सविता तथा अभिभावक छुट्टन लाल शर्मा, मंजू ,संजय सोनी ,माया, सुमित्रा बैरवा, रेनू शर्मा, नाथू लाल ,राजेंद्र ,लाली, सबीना इत्यादि अनेक अभिभावक मौजूद थे। राकेश कुमार जैन ने सभी पधारे हुए अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
