स्व कुलदीप शर्मा स्मृति शूटिंग बाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Voice of Pratapgarh News @ महेश कुमार गुप्ता।

दौसा। अनुराग शूटिंगबाल क्लब लालसोट के तत्वावधान में रविवार की देर रात को तालेड़ा जमात में सम्पन्न हुई स्व कुलदीप शर्मा स्मृति शूटिंगबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बौंली ने सूरतपुरा की टीम को हरा कर रोमांचक जीत दर्ज की ।
क्लब द्वारा पिछले दिनों दिवंगत क्लब के सदस्य एवं शूटिंगबाल के खिलाड़ी रहे स्व कुलदीप शर्मा की स्मृति में एक दिवसीय डे नाईट प्रतियोगिता का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के अवसर पर अनुराग सेवा संस्थान के सचिव श्याम सुन्दर शर्मा ने कहा कि सभी खिलाड़ी हार जीत के भाव से उपर उठकर अपने श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन कर दिवंगत को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें। हेला ख्याल संगीत दंगल समिति के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल ने कहा कि खेल व्यक्ति के जीवन के लिए बहुत जरूरी है। दौसा जिला शूटिंगबॉल संघ के उपाध्यक्ष दीपक पटेल, खुर्रा सरपंच विजय मीणा, वरिष्ठ खिलाड़ी मधुसूदन शर्मा, अमित स्वामी आदि ने सभी टीम कप्तानों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा दिवंगत शर्मा को पुष्पांजलि अर्पित की। स्व शर्मा की धर्मपत्नी संजू शर्मा ने फीता काट कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
देर रात को सम्पन्न हुई प्रतियोगिता की विजेता टीमों को अनुराग सेवा संस्थान लालसोट के संस्थापक एवं शूटिंगबाल प्लेयर्स वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक सियाराम शर्मा व आयोजन समिति सदस्यों ने विजेता टीमों को ट्राफी, स्मृति चिह्न एवं नगद पुरस्कार राशि भेंट कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में बेस्ट शूटर कृष्ण शर्मा सूरतपुरा, बेस्ट डिफेंडर श्याम शर्मा बौंली , बेस्ट नेटर पवन शर्मा जमात को सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में क्षेत्र की 16 टीमों ने भाग लिया। जिसमें मुकेश पांचाल, सतीश अग्रवाल, दिलीप शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, वीं पी सिंह राजावत, शिवराज गुर्जर, जयप्रकाश वालिया आदि ने निर्णायक तथा अभिषेक जैमिनी व गोविन्द जांगिड़ ने स्कोरर की भूमिका निभाई तथा महेश पटेल व संस्थान के प्रेस सचिव अनुराग तिवाड़ी ने कंट्रोलर की भूमिका निभाई
इस अवसर पर शूटिंगबाल क्लब के भगवान माठा, मंगल सिंह राडा, संतोष शर्मा, काना शर्मा , राकेश शर्मा, नेमी जैन, विष्णु ककराला, पूनिया , हंसराज शर्मा, रमहेश पाराशर, गिर्राज गौतम, योगेन्द्र स्वामी , सुरज्ञान शर्मा , रोहित शर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।