Voice of Pratapgarh News @
प्रतापगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अंजलि राजोरिया और जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास द्वारा मंगलवार को अरनोद ब्लॉक में सखथाली फांटा, शोली हनुमान जी, भावगढ़ इंटरस्टेट नाकाबंदी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनके द्वारा संधारित रजिस्टरों को देखा और निगरानी दल से अब तक की गई कार्यवाही एवं निरीक्षण की प्रक्रिया के बारे में पूछा तथा प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा की सतर्कता से कार्य करे और यह भी सुनिश्चित करे की आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस दौरान पुलिस के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।
