Voice of Pratapgarh News @
जिले की सड़को पर मतदान का संदेश देते हुए निकाली वॉकथॉन
जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने पैदल चलकर दिया मतदान का संदेश
मतदान करना व अन्य को भी मतदान के लिए प्रेरित करना हम सबकी संयुक्त जिम्मेदारी है-जिला निर्वाचन अधिकारी
प्रतापगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदाताआंे की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्ेश्य से जिला स्वीप कार्य योजना के अनुसार मंगलवार को वॉकथॉन का आयोजन किया गया।
’’मैं भारत हूं, भारत है मुझमें’’ गीत के साथ मतदाताओं तक पहुंचा मतदान का संदेश
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अंजलि राजोरिया व मुख्य कार्यकारी जिला परिषद परसाराम ने स्काउट गाईड कार्यालय नीमच नाका से हरी झण्डी दिखाकर वॉकथॉन को रवाना किया। ’’मैं भारत हूं, भारत है मुझमें’’ गीत के साथ प्रचार-प्रसार वाहन, आदर्श विद्या मंदिर व प्रगति स्कूल के बैण्ड के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी, स्काउट गाईड ने शहर में से होते हुए पैदल चलकर मतदान का संदेश दिया। वॉकथॉन का समापन नगर परिषद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के साथ हुआ।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वॉकथॉन का उद्ेश्य जिले के मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि यह हम सबकी संयुक्त जिम्मेदारी है कि हम स्वयं मतदान करें व मतदान दिवस के दिन अपने परिवार व अन्य को भी निकटतम केन्द्र पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें। निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पारदर्शी मतदान करवाने के लिए प्रशासन और पुलिस द्वारा पूर्ण सर्तकता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों, उड़न दस्ता द्वारा अवैध मादक पदार्थाे, प्रलोभन पर कड़ी निगरानी रखकर कार्यवाही की जा रही है। साथ ही उन्होंने अपील कि है कि 26 अप्रैल, शुक्रवार को मतदान दिवस पर मतदाता वोट देने जरूर आए व अन्य को भी वोट देने के लिए प्रेरित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राजोरिया ने कहा कि किसी भी तरह का आचार संहिता उल्लघंन, प्रलोभन आदि कि शिकायत सी-विजिल एप के माध्यम से करें।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सीईओ जिला परिषद द्वारा द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया व कहा कि जिला स्वीप कार्य योजना के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित करवाकर मतदाताआंे को मतदान की प्रेरणा दी जा रही है। साथ ही उन्होंने वीएचए की जानकारी देते हुए कहा कि इस एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम खोजने ईपीक कार्ड डाउनलोड करने सहित अन्य सुविधाआंे का उपयोग कर सकते हैं।
प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की ली शपथ
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान की शपथ दिलवाई। सभी ने हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। कार्यक्रम का समापन स्वीप सह प्रभारी कृपानिधि त्रिवेद्वी ने आभार प्रकट कर किया। संचालन शा. शिक्षक सुरेन्द्र सुमन द्वारा किया गया।
वॉकथॉन में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश चन्द्र आमेटा, प्राचार्य महाविद्यालय बी एल मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टीआर आमेटा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पुनमचंद रैदास, सी ओ स्काउट रेखा शर्मा, एन सी सी आफिसर डॉ. मोहनलाल मेघवाल, प्रो. गोपाल सालवी, जिला खेल प्रभारी महेश सिंह जाडावत, हिरालाल मालवीय, गिरवर सुमन, आजाद गौड,़ चन्द्रप्रकाश मीणा, हरीश बारोलिया, दिलीप सिंगोलिया, गोविंद दुबेला, प्रेम पाराशर, स्काउट-गाइड, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता, शिक्षक व शारीरिक शिक्षकों, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
