Voice of Pratapgarh News @
प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास जिला प्रतापगढ़ के निर्देशन में बनवारीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में गोपाललाल हिण्डोनिया पुलिस उप अधीक्षक वृत्त छोटीसादडी के नेतृत्व व अनिल देवल थानाधिकारी थाना छोटीसादडी द्वारा लोकसभा चुनाव के मध्यनजर आदर्श आचार संहिता की पालना के क्रम में अवैध मादक पदार्थों के धरपकड अभियान के दौरान दिनांक 01.04.2024 को 68 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा चुरा को जब्त कर व 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना छोटीसादडी पर प्रकरण दर्ज किया गया। जब्त अवैध डोडाचुरा की कुल कीमत 10 लाख 27 हजार 500 रू है।
घटना – दिनांक 29.03.2024 को लोक सभा चुनाव की आदर्श आचार सहिता को मध्यनजर रखते हुये पुलिस टीम छोटीसादडी द्वारा सेमरथली गांव के पास दौराने गश्त रात्री में राजेन्द्र उर्फ राजु पिता अम्बालाल बलाई व उसके पिता अम्बालाल पिता नारायणलाल बलाई निवासी सेमरथली थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़ के कब्जेशुदा 5 प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 68.500 किलोग्राम डोडाचूरा का जब्त किया जाकर अभियुक्त राजेन्द्र उर्फ राजु व अम्बालाल को गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्तगणों के विरूद्ध प्रकरण संख्या 107/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबन्द्व किया गया है। प्रकरण दोनों अभियुक्तगणों को न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त 01. राजेन्द्र उर्फ राजु पिता अम्बालाल बलाई उम्र 35 साल निवासी सेमरथली थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ। 02. अम्बालाल पिता नारायण बलाई उम्र 65 साल निवासी सेमरथली थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ।
