Voice of Pratapgarh News @
प्रतापगढ़ / भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में संगठन के कार्यों का प्रभावी ढंग से निष्पादन के लिए धरियावद एवं प्रतापगढ़ मंडल के प्रभारीयों की घोषणा की है । प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा के जिला मीडिया संयोजक गोपाल धाभाई ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत संगठन के कार्यों का प्रभावी ढंग से निष्पादन के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने धरियावद एवं प्रतापगढ़ मंडल के प्रभारीयों की घोषणा की है ।
जिलाध्यक्ष कुमावत ने धरियावद ग्रामीण मंडल के लिए कुलदीप मीणा , धरियावद नगर शांतिलाल मीणा , लाखेश्वर मंडल खेतसिंह मीणा एवं मुंगाणा पारसोला मंडल के लिए रामलाल मीणा को प्रभारी नियुक्त किया है।
इसके साथ ही प्रतापगढ़ के नगर मंडल के लिए जसपाल आंजना ,
ग्रामीण मंडल के लिए ईश्वर लाल मीणा , सुहागपुरा मंडल प्रहलाद गुर्जर, अरनोद मंडल प्रधान रमेश मीणा, दलोट मंडल के लिए हार्दिक छोरिया एवं आशीष जैन को सालमगढ़ मंडल का प्रभारी नियुक्त किया है ।
