Voice of Pratapgarh News @ महेश कुमार गुप्ता।
दौसा। विधानसभा लालसोट के ग्राम राहुवास में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं की रैली को विकास अधिकारी पंचायत समिति रामगढ़ पचवारा अभिषेक मीना व अतिरिक्त विकास अधिकारी बच्चूसिंह मीना ने प्रतीकात्मक स्वीकृति देकर कार्यक्रम की शुरुआत की।तहसीलदार राहुवास महेश शर्मा ने सभी मतदाताओं से 19 अप्रैल 2024 को मतदान करने की बात कही और बताया कि वोट अमूल्य है, अतः हमे वोट जरूर देना चाहिए । थानाधिकारी राहुवास रघुवीर सिंह ने भी मतदान दिवस की उपयोगिता पर प्रकाश डालकर वोट डालने का आह्वान किया । सीबीईओ रामगढ़ पचवारा मुरारी लाल जांगिड ने स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य ने सभी मतदाताओं का सम्मान किया।
इस अवसर पर रैली के माध्यम से स्वीप टीम रामगढ़ पचवारा ने कस्बेवासियों को मतदान का संदेश दिया ,साथ ही लालूराम बैरवा ने भी अपनी कविता के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया । कार्यक्रम के प्रभारी नाथूलाल मीना,विकाश ,गोपाल कृष्ण शर्मा,श्याम सैनी,मधु शर्मा,माया शर्मा सहित अनेकों मतदाता शामिल हुए।मंच संचालन महेन्द्र साहू ने किया ।
