Voice of Pratapgarh News@महेश कुमार गुप्ता।
दौसा/लालसोट। 274 वाँ गणगौर हेला ख्याल दंगल समिति लालसोट के तत्वाधान में हेला ख्याल संगीत दंगल का आयोजन 11 अप्रैल को रात्रि को भवानी पूजन एवं 12 अप्रैल रात्रि से 14 अप्रैल सुबह तक आयोजित किया जा रहा है । जिसमें स्थानीय पार्टियो के अलावा बाहर की पार्टियां भी अपनी प्रस्तुति पेश करेगी । अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल एवं मंत्री रोहित पंसारी ने बताया कि दिनांक 2 अप्रैल 2024 को बाहरी पार्टियों को नियंत्रण दिया जो इस प्रकार है । 1:- बाजार गढ़ मण्डल.बरनाला,2:-शर्मा मण्डल राणीला, 3:- हेल्ला ख्याल मण्डल राणीला, 4:-राधारमण मण्डल गंडाल,5 :- चतुर्वेदी मण्डल सायपुर,6:- देवनारायण मण्डल बड़ी पार्टी सितोड, 7:-नवयुवक मण्डल सितोड को निमंत्रण दिया गया है । पूर्व दगंल समिति अध्यक्ष नंन्दकुमार पाखंला,पूर्व चैयरमैन प्रेमप्रकाश चौधरी, पूर्व दंगल समिति अध्यक्ष हरिओम जंगम, मोहनलाल हटि्टका के द्वारा बाहर की पार्टियों को निमंत्रण दिया गया ।
