प्रथम निमंत्रण गणेश जी महाराज को मां कर्मा बाई जयंती के सफल आयोजन को लेकर दिया

Voice of Pratapgarh News@महेश कुमार गुप्ता।

दौसा /लालसोट उपखंड मुख्यालय में तैलिय साहू समाज लालसोट द्वारा 7अप्रैल को आयोजित मां कर्मा बाई जयंती के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को शहर के तहसील रोड स्थित गणेश जी मंदिर में पंडित विष्णु व्यास द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर गणेश जी को निमंत्रण देकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

लालसोट साहू समाज अध्यक्ष कमलेश तोनगरिया ने बताया कि साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा बाई जयंती पखवाड़ा के अन्तर्गत 7 अप्रेल को मां कर्मा बाई जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन साहू सेवा सदन ,मांयला कुआँ रोड पर किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि संत श्री उमेश कृष्णदास जी महाराज (वृंदावन धाम) के आतिथ्य में विशाल शोभा यात्रा के साथ-साथ सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें साहू समाज के सभीमहिला पुरुष एवं बच्चे भाग लेंगे जिससे समाज को एक नई प्रेरणा मिलेगी ।

इस अवसर पर साहू समाज कोषाध्यक्ष रतन साहू ,समाजसेवी किशन साहू , गिरधारी, सोहनलाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।