Voice of Pratapgarh News@ महेश कुमार गुप्ता।
दौसा।भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय ने सम्पूर्ण भारत में 4 अप्रैल को जारी परिणाम में दौसा जिले से सत्र 23- 24 में एक मात्र स्काउट यूनिट लीडर का चयन हुआ है, लिस्ट में 49 स्काउट यूनिट लीडर को सफल घोषित किया गया है । सहायक सचिव गौरव गोयल ने बताया की बलराम मीना को राज्य मुख्यालय द्वारा जारी राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हिमालय वुड बैज पार्चमेंट और बीड्स प्रदान किए जाएंगे । बलराम मीना ने अपनी सफलता का श्रेय स्काउट सचिव श्रीकांत शर्मा, प्रभारी कमिश्नर अंजना त्यागी, मुख्य जिला आयुक्त गोविंद नारायण माली और प्रारंभिक अमराबाद के स्काउट यूनिट लीडर रतन लाल माली को दिया । बलराम मीना हिमालय वुड बैज क्लब में शामिल हो गए है । स्काउटिंग में हिमालय वुड बैज उपाधि को बड़ा सम्मान दिया जाता है । वर्तमान लालसोट स्काउट गाइड संघ में में रतन लाल माली, विष्णु गुप्ता, रामकेश माली, चंद्रकांता सैनी, सियाराम शरण शर्मा के साथ बलराम मीना के साथ 6 यूनिट लीडर हो गए है ।
