बोहरा समाज के वरिष्ठ समाज सेवी इब्राहिम शीराज़ी को दुबई में ईद मिलन की मजलिस में N.D.I. की उपाधि 

Voice of Pratapgarh News @

प्रतापगढ़। शहर के बोहरा समाज के समाजसेवी हुए सम्मानित दुबई में दाऊदी बोहरा समाज के प्रमुख 53 वें धर्मगुरु सैयदना मुफदद्ल सैफुद्दीन सा. द्वारा समाज के विभिन्न संस्थाओ में सेवा करने वाले वरिष्ठ सदस्यों को उपाधि (टाइटल) दी गई जिसकी दुबई स्थित बुरहानी एवं सैफी मस्जिद में घोषणा की गई। प्रतापगढ़ के वरिष्ठ समाज सेवी इब्राहिम ‘ शीराज़ी ‘ को ईदुलफित्र के मुबारक मौके पर दुबई में हुए ईद मिलन की मजलिस में N. D. I. की उपाधि प्रदान की गई। इससे पहले भी उन्हें समाज सेवा के लिए NKD एवं MKD की उपाधियों से नवाज़ा जा चुका है।

इब्राहिम ‘ शीराज़ी ‘ ने 40 वर्ष तक सैफियह सीनियर सैकण्डरी स्कूल प्रतापगढ़ में प्रिंसिपल के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। यहां कई सामाजिक संस्थाओ से इनका जुड़ाव रहा है। 15 वर्षों तक बोहरा समाज की जमात कमेटी के मेंबर रहे है। अब भी 90 वर्ष की उम्र में समाज सेवा के लिए सक्रिय है।

Recent Posts