Voice of Pratapgarh News@ महेश कुमार गुप्ता।
दौसा। लालसोट के क्रियानजा कैरियर इंस्टिट्यूट ने ओलम्पियाड में चयनित विद्यार्थियो का सम्मान समारोह ‘प्रभाव -24’ खंडेलवाल धर्मशाला में आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंजना त्यागी तथा श्रीकांत शर्मा रहे।
संस्था निदेशक इंजी. कपिल खण्डेलवाल तथा इंजी. राहुल खण्डेलवाल ने बताया कि राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले एस ओ एफ, सिल्वरजोन तथा यूनिफाइड काउंसिल के साइंस तथा मैथ ओलम्पियाड में संस्थान के 64 विद्यार्थियो ने सफलता अर्जित की है। संस्थान के यजत मिश्रा, पार्थ खण्डेलवाल, राघव शर्मा, मयंक खण्डेलवाल, अर्पित कुवाल, हिमांशु डोबवाल, गार्गी रावत इत्यादि ने ओलम्पियाड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
