Voice of Pratapgarh News @ महेश कुमार गुप्ता।
दौसा। आज न्यू मुनीम एसोसियसन की मीटिंग हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया की अमावस्या के दिन सभी मुनीमो की छुट्टी रहेगी यदि कोई मुनीम दुकान पर काम करता पाया गया तो उसे ₹500 का जुर्माना देना पड़ेगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष कालू हट्टी का, महामंत्री मुकेश सैनी, मंत्री राकेश सैनी, राजेश सैनी, रामू सैनी,रामलाल, हरिओम शर्मा, अशोक सैनी मौजूद रहे।
