Voice of Pratapgarh News @
रुके हुए पानी में होता है मच्छर का प्रजनन
प्रतापगढ़। जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में रुके हुए पानी का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बैठक में चिकित्सा विभाग के अधिकारी ने बताया की मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम व बचाव के लिये मच्छर के लार्वा के घनत्व को कम करना एक महत्वपूर्ण चरण है। मच्छर का प्रजनन रूके हुये पानी में होता है अतः रूके हुए पानी का निस्तारण कर दिया जाये तो मच्छर के घनत्व को कम किया जा सकता है। जिससे मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम प्रभावी रूप से संभव हो पाए। जिला कलक्टर ने कहा की सड़क पर पड़े हुए कचरे, ,नाला या नाली में सफाई न होने के कारण रूका हुआ पानी, सड़क व अन्य स्थान पर गढढो में भरा पानी, खाली प्लाट में कचरा और पानी
बड़े जल स्रोत (तालाब / पोखर / बावड़ी) में कचरा / गंदगी का निस्तारण संबंधित अधिकारी किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा की आमजन को भी इस बारे में जागरूक किया जाए की रुके हुए पानी में मच्छर का प्रजनन होता है जैसे घर के बाहर पानी के अन्य स्रोत टंकी, मटका, टायर, डिब्बा में लार्वा पनप सकते है।
