नरेगाकर्मियों को वित्तिय साक्षरता को लेकर किया जागरूक

 

Voice of Pratapgarh News@ महेश कुमार गुप्ता।

दौसा। उपखण्ड क्षेत्र लालसोट के बीछ्या ग्राम पंचायत के बिलखा गांव में क्रिसिल फाउंडेशन,ग्रामीण विकास ट्रस्ट में प्रगति प्रोग्राम के फील्ड ऑफिसर उर्मिला मीना ने बताया की हमारी संस्था का ये कार्यक्रम लालसोट के 120 गावों मे चल रहा है ,और इसी उद्देश्य को लेकर नरेगा कर्मियो को को वित्तीय साक्षरता पर सरकारी योजनाएं जैसे (सुकन्या, PMSBY, PMJJBY, APY,)के बारे में जानकारी दी गई ,जिसमें क्रिसिल सखी मंजू देवी ओर पूजा चौहान ओर इस दौरान लगभग 100 ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।