राजस्व मंत्री हेमंत मीणा 18 से 29 मई तक सुहागपुरा मंडल की ग्राम पंचायतों में शिविरों के माध्यम से करेंगे जनसुनवाई

 

आम जन की समस्याओं का मौके पर ही कराएंगे निस्तारण , आज मोटीखेड़ी एवं सुहागपुरा में होगा शिविर का आयोजन

Voice of Pratapgarh News @

प्रतापगढ़ / राजस्व मंत्री हेमंत मीणा 18 मई से 29 मई तक सुहागपुरा मंडल की ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई शिविरों के माध्यम से क्षेत्र वासियों की समस्याओं को सुनेंगे और समस्याओं का शिविर में उपस्थित अधिकारीयों एवं कर्मचारियों से मौके पर ही उन समस्याओं का निस्तारण करवाएंगे। भाजपा के जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया कि राजस्व मंत्री हेमंत मीणा 18 मई से 29 मई तक विधानसभा क्षेत्र के सुहागपुरा मंडल की ग्राम पंचायतों में आयोजित जनसुनवाई शिविरों में क्षेत्र वासियों की मूलभूत समस्याओं जैसे बिजली-पानी , सड़क तथा मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे वृद्धा, विधवा विकलांग एवं पालनहार पेंशन योजना, जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन तथा राजस्व संबंधी समस्याओं जैसे इंतकाल, मुटेशन संबंधी समस्याओं का मौके पर ही उपस्थित अधिकारीयों एवं कर्मचारियों से निस्तारण करवा कर आमजन को राहत प्रदान करेंगे । जनसुनवाई शिविर एक दिन में दो ग्राम पंचायतों में आयोजित होगा । पहला शिविर प्रातः 9:00 बजे से 11:00 तक होगा एवं दूसरा शिविर प्रातः 11:30 से दोपहर 1:30 तक चलेगा ।
उक्त जनसुनवाई शिविर कार्यक्रम 18 मई को तलाया एवं मोटा धामनिया में आयोजित हुआ, जहां बड़ी संख्या में ग्रामवासी अपनी समस्याएं लेकर शिविर में पहुंचे जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया ।
19 मई को जनसुनवाई शिविर मोटीखेड़ी एवं सुहागपुरा में , 20 मई को पटेलिया – वीरपुर, 21 मई को पाडलियां – कचोटिया , 22 मई को रतनपुरिया- रामपुरिया, 23 मई को धारियाखेड़ी-ओडवाड़ा , 24 मई बड़ी लांक – अचलपुर , 25 मई मोटा मायंगा – मनोहरगढ़, 26 मई को करमदी खेड़ा -लोहारिया, 27 मई को आमली खेड़ा- केरवास, 28 मई को दतियार – पंडावा एवं 29 मई बुधवार को बमोतर ग्राम पंचायत में जनसुनवाई शिविर आयोजित होगा ।