53 यूनिट रक्त संग्रहित के साथ ही राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर हुआ संपन्न

 

Voice of Pratapgarh News@ महेश कुमार गुप्ता

दौसा। लालसोट में भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष पर श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ द्वारा विनायक हॉस्पिटल कोथून रोड पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर की शुरुआत पंडित दीपक पटेल द्वारा भगवान परशुराम की पूजा के साथ की जिसमे नगर पालिका चेयरमेन पिंकी चतुर्वेदी, सोनू बिनोरी, संरक्षक पुरुषोत्तम जोशी, कमलेश कुमार शर्मा(कब्बू ), ओमप्रकाश चतुर्वेदी,मोहन उपाध्याय, अशोक उपाध्याय,रामचरण बोहरा, डॉ. अनिल अवस्थी विनायक हॉस्पिटल,राष्ट्रीय महासचिव हरिशंकर तिवारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता सूरज करण शर्मा,प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवाडी, प्रदेश अध्यक्षा महिला मोर्चा शिल्पा शर्मा, जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, जिला सचिव अनिल शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष सीताराम शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष पवन शर्मा बिचपुरी ने संगठन के सभी भामाशाहओं का आभार व्यक्त किया। संगठन के द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों में सहयोग तथा समय की मांग को देखते हुए विप्रो की एकता पर जोर दिया। जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त कर कहा कि धन्य है सभी रक्तदाता जो नगर क्षेत्र के साथ दूरदराज क्षेत्र से आकर भी उत्साह के साथ अपना रक्तदान कर रहे हैं, रक्तदान महादान है इसमें सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। नगर अध्यक्ष नवीन सुकार ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि रक्तदाताओं के लिए फ्रूट्स, ज्यूस,कॉफी, बिस्कुट की व्यवस्था की गयी तथा दुपट्टे पहनाकर तिलक लगाकर प्रशस्ति पत्र के साथ उनका सम्मान किया गया।

53 रक्तदाताओं में शिविर में रक्तदान किया।
सूरज करण शर्मा, राजेश तिवाड़ी, पवन शर्मा बिचपुरी, नवीन शर्मा सुकार,विनु पंडित, अनुराग ककराला, अश्विनी शर्मा,सतीश शर्मा,अभिषेक शर्मा ढ़हरिया नादौती, अवधेश शर्मा, अजय अग्रिका, नरेश शर्मा,अजय हट्टीका, मुकेश शर्मा राहुवास, सिद्धार्थ शर्मा, संजय व्यास, राजेश शर्मा, वरुण शर्मा नर्सिंग स्टाफ विनायक हॉस्पिटल, राहुल पारासर, कार्तिक बोहरा, अमित शर्मा नापा का वास, गणेश शर्मा, वंश शर्मा, राम शर्मा, सुमित शर्मा, मोहित व्यास, पुलकित त्रिवेदी, अजय हट्टीका, अक्षय शर्मा खेमावास , नरेन्द्र कुमार, दीपक शर्मा, विजेंद्र नर्सिंग स्टॉप, विनय राहुवास, शैलेन्द्र त्रिवेदी सुकार, आशीष त्रिवेदी सुकार, डॉ मयंक, रिंकू शर्मा, नवीन पांखला, करण शर्मा, वरुण शर्मा, सुनील भारतड़ा,सुरेंद्र, गिर्राज ढोलावास,
श्याम शर्मा तथा हिंदुस्तान स्काउट एण्ड गाइड्स द्वारा रक्तदाताओं का पूर्ण ध्यान रखते हुए शिविर में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। उपस्थित सभी भामाशाहों का सम्मान किया गया।
शिविर में उपस्थित नीरज शर्मा, गोविंद शर्मा, अविनाश शर्मा, अनुराग प्रिय, जयप्रकाश, सुनील शर्मा इत्यादि अनेक गणमान्य विप्र जन उपस्थित रहें।