Voice of Pratapgarh News @ महेश कुमार गुप्ता।
दौसा। धोलीराम मीना पुत्र स्व. नानगराम मीना निवासी बाढ़ चकपृथ्वीसिंहपुरा तहसिल निर्झरना जिला दौसा ये DSSSB दिल्ली में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं , इन्होंने 19 मई को ग्राम मुंडिया तहसील लालसोट निवासी रामघणी मीना पुत्री सीताराम मीना के साथ 1 रुपए में शादी करके समाज में एक अनूठी मिसाल पेश की है !तथा दहेज में किसी भी प्रकार का धन,सामान,नकदी भी नही ली है।
रामघणी आठ बहनों में चौथे नंबर की है ,जो बीएड कर रही हैं।
दुल्हन के पिता सीताराम बेहद गरीब किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं।इस पहल से दुल्हन के पिता व दूल्हे के भाई भी काफी उत्साहित हैं तथा गांव मे खुशी का माहौल है।
