लालसोट विधायक रामबिलास मीना ने एजुकेशन मेगा ट्रेड फेयर का किया अवलोकन

 

Voice of Pratapgarh News @ महेश कुमार गुप्ता।

दौसा। लालसोट में अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान पर आयोजित दैनिक नवज्योति एजुकेशन मेगा ट्रेड फेयर का विधायक रामबिलास मीना डूंगरपुर ने अवलोकन किया। इस दौरान उनका माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक मीना ने विभिन्न स्टालों एवं मेले का अवलोकन करते हुए आयोजन की सराहना की।
इस अवसर पर विधायक मीना के साथ समाजसेवी सोनू बिनोरी, शंभू लाल कुईवाले, अनिल बैनाडा,अनिल बुर्जा, राकेश जोशी सहित पाषर्दगण एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।