“बेजुबानों के लिए लगाए परिंडे
Voice of Pratapgarh News @ महेश कुमार गुप्ता।
इस तरह के सेवाकार्यों को व्यापक स्तर पर करना चाहिए – पुलिस अधीक्षक
गर्मियों में बेजुबान जानवरों की सेवा पुण्य का कार्य – यातायात प्रभारी
दौसा। सुर संगम संस्थान, दौसा द्वारा यातायात प्रभारी नेमीचंद शर्मा के नेतृत्व में बेजुबान सेवा टीम के सहयोग से शहर के विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिए 51 परिंडे लगाए गए।
सुर संगम संस्थान के अध्यक्ष अशोक खेड़ला ने बताया कि परिंडा अभियान के द्वितीय चरण में पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा के निवास पर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला कलेक्टर कार्यालय, पुलिस लाइन, सिविल लाइन, साइबर थाना दौसा आदि जगहों पर 51 परिंडे लगाये गए। पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने भी इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा कर सराहना की और व्यापक स्तर पर करने की प्रेरणा दी।
बेजुबान सेवा टीम के संस्थापक अध्यक्ष कवि कृष्ण कुमार सैनी ने बताया कि परिंडों के लिए परिंडा लगाओ अभियान चलाया गया है। भीषण गर्मी में बेजुबान जीवों के लिए पानी पीने हेतु ये परिंडे लगाए जा रहे हैं। दोनों संस्थाओं द्वारा लगभग 501 परिंदे लगाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन में आर आई जगदीश तंवर के नेतृत्व में परिंडे लगाए गए। इस दौरान यातायात प्रभारी नेमीचंद शर्मा, संस्थान के अध्यक्ष अशोक खेड़ला, राष्ट्रीय कवि कृष्ण कुमार सैनी, कल्पना शर्मा, दिलीप कुमार शर्मा, लोचन प्रकाश शर्मा, हेड कांस्टेबल ताराचंद गुर्जर, कास्टेबल किशन लाल, रामधन, कालूराम, हजारी लाल आदि कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
