नरेगाकर्मियों को दी वित्तिय साक्षरता की जानकारी

 

Voice of Pratapgarh News @ महेश कुमार गुप्ता।

दौसा। उपखण्ड क्षेत्र लालसोट के इंदावा ग्राम पंचायत के शिवनन्दा गांव में क्रिसिल फाउंडेशन,ग्रामीण विकास ट्रस्ट मैं प्रगति प्रोग्राम के प्रोजेक्ट मैनेजर ओमप्रकाश योगी ने बताया की हमारी संस्था का कार्यक्रम राजस्थान के 5 जिलों में चल रहा है इस प्रोग्राम के उद्देश्य लोगो को वित्तीय साक्षरता पर जागरूक करना है और लोगो को सरकारी योजनाओं से जुड़वाना ओर उनका लाभ दिलाना है इसी उद्देश्य को लेकर नरेगा कर्मियो को वित्तीय साक्षरता पर जानकारी दी गई साथ ही सरकारी योजनाएं जैसे (सुकन्या, PMSBY, PMJJBY, APY,)के बारे में जानकारी दी गई जिसमें फील्ड ऑफिसर उर्मिला मीना ने सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी ओर बचत करना और उसको सही जगह पर निवेश करने के बारे में बताया इस दौरान क्रिसिल सखी रमेशी देवी ओर लगभग 50-60 ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।