Voice of Pratapgarh News @ महेश कुमार गुप्ता।
दौसा। लालसोट में दहेज मुक्त शादी को बढ़ावा देने का एक उदाहरण विवाह समारोह में देखने को मिला है। जिसमें वर पक्ष की तरफ से दहेज प्रथा जैसी कुरीति को खत्म करने की पहल करते हुए समाज मे एक नई मिसाल पेश की है।
बता दे कि दौसा के आलुदा स्थित ककरोडा की ढाणी निवासी रसाल मीणा का विवाह पायलेट मीना रामगढ़ के डाबर कला के साथ 23 मई को संपन्न हुआ है। दूल्हा पायलेट मीना बैंक ऑफ़ इंडिया में बैंक मैनेजर के पद पर राजकीय सेवा में कार्यरत है।
दुल्हन रसाल अभी पढाई कर रही है, इस पहल से दुल्हन के पिता व दूल्हे के भाई भी काफी उत्साहित हैं तथा गांव मे खुशी का माहौल है।
दहेज में किसी भी प्रकार का धन,सामान,नकदी भी नही ली है। शादी में शगुन के रूप में एक रुपया और नारियल लिया।समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने का संदेश देते हुए समाज में इस आदर्श विवाह की क्षेत्र में खूब प्रशंसा हो रही है।
