द्वितीय बुजुर्ग दंपत्ति सम्मान समारोह में 100से अधिक दंपतियों का किया सम्मान

 

Voice of Pratapgarh News @ महेश कुमार गुप्ता।

दौसा। लालसोट उपखंड के रामसिंहपुरा गांव में “बुजुर्ग दंपति सम्मान समारोह (द्वितीय)” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक बुजुर्ग दंपतियों और क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को शॉल, साफा और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हरिनारायण मीना सरपंच ग्रा.प. श्यामपुरा कलां, अर्जुनलाल मालिया अध्यक्ष अखिल भारतीय बैरवा महासभा लालसोट, कैलाश देवली, विजय कुमार सरपंच श्रीरामपुरा, जनशीराम किराड़ी, सुखराम झांपदा कलां, देवीसिंह धौलपुर, रमेश अध्यापक बांदीकुई, यूपीएस थूणियाधिराजपुरा समस्त स्टाफ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विजय कुमार, कैलाश देवली आदि लोगो ने अपने उद्बोधन में इस कार्यक्रम की सराहना की।

कार्यक्रम के निवेदन कर्ता रा.उ.प्रा.वि. थूणियाधिराजपुरा के प्रधानाध्यापक प्रभुलाल बैरवा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम में हम सभी बुजुर्ग दंपतियों का एक साथ सम्मान करके उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम के आयोजक जगमोहन बैरवा ने अपने सम्पूर्ण जौनवल परिवार के साथ कार्यक्रम में पधारे सभी बुजुर्ग दंपतियों का बड़े चाव से स्वागत सत्कार करके उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। आपको बता दे कि पूर्व में भी बैरवा ने बुजुर्ग दंपति सम्मान समारोह का आयोजन किया था जो प्रदेश का ही नही अपितु देश का पहला कार्यक्रम था। कार्यक्रम के निवेदक और आयोजक समाज की सेवा में हमेशा तत्पर रहते और दोनों ही राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुके है। इस कार्यक्रम में लड़कियों द्वारा राजस्थानी गानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई।