Voice of Pratapgarh News @ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। लालसोट में महाकाली मन्दिर प्रांगण से सोमवार को भगवान श्री राम जन्म स्थल अयोध्या धाम के लिए बस यात्रा रवाना हुई। विधायक रामविलास मीणा द्वारा यात्रियों को माला पहनाकर एवं बस को हरि झण्डी दिखाकर रवाना की गई।
यात्रा संयोजक रामबाबू पंसारी, सत्यनारायण शर्मा लाखा ने बताया कि यात्रा लालसोट से दौसा नीलकंठ मंदिर , नेमीशरण, चित्रकूट, बनारस, काशी प्रयागराज, अयोध्या धाम राम मंदिर दर्शन के बाद पुनः लालसोट पहुंचेगी। यात्रा में खाने-पीने एवं रहने की सारी व्यवस्थाएं कर ली गई है ताकि यात्री को कोई परेशानी ना हो।
इस अवसर पर विधायक रामविलास मीणा, शंभू कुई वाला, न. पा.अध्यक्ष पति सोनू बिनोरी, शिवशंकर जोशी,मोहन मुंशी, हरिमोहन जंगम, महेश शर्मा, किशन साहू, देवी सहाय सोनी, सुभाष ककराला,सतनारायण ककराला मौजूद रहे।
