Voice of Pratapgarh News @ विरेन्द्र टेलर।
गायत्री सेवा संस्थान द्वारा गठित बाल संसद के सदस्यों की अनोखी पहल
प्रतापगढ। जिले के पिपलखुंट ब्लॉक के जेथलिया ग्राम पंचायत में बाल संसद के सदस्य ,प्रशासन व गायत्री सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मेगा हेल्थ कैम्प (Mega health camp) का आयोजन किया गया, जो ग्राम पंचायत में सबसे बड़े सुपर स्पेशियलिटी हेल्थ कैम्पों में एक है। इसमें 400 से अधिक लोग आए और 200 लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं और जांचों का लाभ लिया।
कैम्प (Mega health camp) में आए लोगों को अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों व एनम ने निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया। आयोजन का मुख्य लक्ष्य लोगों को भीषण गर्मी में विभिन्न बीमारियों, इनके निदान, इलाज और रोकथाम के बारे में अधिक जागरूक और जानकार बनाना है। इस विशेष कैम्प में विभिन्न बाल संसद के सदस्यों व गायत्री सेवा संस्थान की टीम की भागीदारी दिखी और लोगों को नेफ्रोलाॅजी, दिल की बीमारियों, पेशाब की बीमारियों और डायबिटीज/ इंडोक्राइनोलाॅजी संबंधी बीमारियों के बारे में सलाह दी गई।
गायत्री सेवा संस्थान के जिला प्रबंधक के रामचन्द्र मेघवाल ने बताया, ‘‘ प्रतापगढ और आसपास के शहरों में लाइफस्टाइल बदलने और डायबीटीज एवं हाई ब्लड प्रेशर का प्रकोप बढ़ने की वजह से पिछले कुछ वर्षों में किडनी के मरीजों की संख्या बहुत बढ़ी है। डायलेसिस के मामले बढ़ने की यह एक बड़ी वजह है। किडनी के स्वस्थ रहने और सही कार्य करने के लिए इसकी बीमारियों का जल्द पता लगना और रोकथाम के उपाय करना अनिवार्य है। यदि चेहरे या पैर में सूजन दिखे, पेल्सिव (पेड़ू) में दर्द, पेशाब करते हुए दर्द या जलन हो, बार-बार पेशाब आए, पेशाब में झाग बने तो ये नेफ्राइटिस के लक्षण हो सकते हैं। हमारी सभी से अपील है कि इन लक्षणों की अनदेखी नहीं करें और लक्षण नजर आने पर अविलंब चिकित्सा विशेषज्ञ व नजदीकी राजकीय चिकित्सालय में संपर्क करें।
विभा मीणा एएनएम ने बताया, ‘‘चिकित्सा संस्थान होने के नाते हमारा मुख्य लक्ष्य लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जागरूक करना है। यदि लोगों को बीमारियों के लक्षणों की जानकारी होगी और वे इनका जल्द पता लगने का महत्व समझ जाते हैं, तो बीमारियों पर आधी जीत हो जाएगी। इस कैम्प के आयोजन का हमारा मकसद समाज को स्वास्थ्य के बारे में सलाह और निःशुल्क चिकित्सा सेवा देना है। इस अवसर पर गायत्री सेवा संस्थान के पूजा राजपूत, नंदलाल मीणा, रमेश बुज, संजय निनामा विजय पाल व बाल संसद के सदस्य व अधिक मात्रा में ग्रामीणों ने आयोजित केम्प में भाग ले कर नि:शुल्क जांच व दवाई पाकर संस्थान व चिकित्सा विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया।
