क्षत्रिय सन्देसिया राव समाज की युवा कार्यकारिणी का गठन

 

Voice of Pratapgarh News @

प्रतापगढ़। क्षत्रिय संदेसिया राव समाज की एक बैठक जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह राव के सानिध्य में मंगलवार को वुडलैंड पार्क में अयोजित हुई । बैठक में सर्व सम्मति से समाज की युवा कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष पद पर संदीप राव, उपाध्यक्ष दीपक राव, महासचिव- विकास राव, सचिवदिलीप राव, कोषाध्यक्ष लविश राव, संघटन मंत्री अजय सिंह राव, व्यवस्था मंत्री यश राव, मीडिया प्रभारी महेश राव चुने गये, आगामी 31 मई को युवा अध्यक्ष संदीप राव के नेत्रत्व में बैठक होगी जिसमें समाज हित के मुद्दों पर निर्णय लिया जाएगा ।
इस अवसर पर जितेंद्र राव एवं महेश राव सहित समाज के कई युवा उपस्थित थे ।