पूरे सप्ताह भर अलग-अलग शीतल पेय का किया जायेगा वितरण

 

Voice of Pratapgarh News@ महेश कुमार गुप्ता।

दौसा। लालसोट क्षेत्र के तालेड़ा जमात चांदसेन मोड पर जारी भीषण गर्मी के दौर में राहगीरों को शर्बत वितरण कार्य भी शुरू हो गया है। गर्मी से बचाव के लिए लोगों को एक सप्ताह तक नियमित रूप से अलग-अलग शीतल पेय का वितरण किया जाएगा।
मंगलवार को भी सैकड़ों राहगीरों को शर्बत वितरण किया गया, इसके अलावा बसों व अन्य वाहनों को
रोककर उनमें सवार यात्रियों को दूध से बनी ठंडाई का वितरण किया गया।

वितरण के दौरान हंसराज पंचोली ,विजेंद्र शर्मा , अजय शर्मा जालवाला, राजेंद्र बोहरा , रामगोपाल बोहरा , जगदीश बोहरा , मुकेश पंचोली , मन्नू शर्मा , मदनमोहन शर्मा (गंगापुर) ,चेतन शर्मा ,राजेश पंचोली ,महेश पंचोली , खेमराज , विकाश पटेल , विजेंद्र शर्मा समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।