प्राइवेट स्कूलों के संचालकों की मनमानी से अभिभावक परेशान: राजेन्द्र खत्री

 

Voice of Pratapgarh News @ राजेन्द्र खत्री।

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ आदिवासी जिला है इस जिले में अधिकांश गरीब, मजदूर तबके जैसे लोग रहते हैं हर अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना चाहता है वही दूसरी ओर प्राइवेट स्कूलो के संचालकों की भारी भरकम मनमानी और लूट मार के चलते बच्चों के अभिभावको को भारी परेशान होना पड़ रहा है। जिससे कई गरीब परिवार के बच्चे पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं।
इन प्राइवेट स्कूलो के संचालक को द्वारा मनमानी फीस वसूली कर खुलेआम लूटमार कर रहे हैं। और काफी किताबें व ड्रेस आदि की दुकानें भी इन्होंने फिक्स कर रखी है । जहां से इनको अच्छा खासा कमीशन बंधा हुआ है। यह मार भी अभिभावकों पर पड़ रही है। यदि समय पर किसी भी अभिभावक ने फीस जमा नहीं कराई तो बच्चे को मानसिक रुप से पताडित किया जाता है। जिससे बच्चे के दिमाग पर बुरा असर पड़ रहा है।
इस संबंध में कई अभिभावकों ने अधिकारियों को शिकायत कर अवगत कराया जा चुका है। परंतु अधिकारियों की सांठ-गांठ के चलते कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है।
इस मामले को लेकर जिला विकास जन संघर्ष समिति के संयोजक राजेन्द्र खत्री ने श्रैत्रिय विधायक एवं राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा को पत्र लिखकर इस मामले को लेकर सख्त कारवाई कराने का अनुरोध किया है।