Voice of Pratapgarh News ✍️ ज़फ़र मेव।
प्रतापगढ़। शिक्षा विभाग एवं अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के साझा प्रयासों से जिले में विभिन्न विद्यालयों में समर कैंप आयोजित किए जा रहे है। इसी के अंतर्गत प्रतापगढ़ ब्लॉक की घोटारसी पंचायत के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय मौखमपुरा, में समर कैम्प आयोजित किया गया।
दिनांक 20 मई 2024 से 31 मई 2024 तक, रोजाना समय 7:30 से 10:30 बजे तक समर कैंप का आयोजन किया गया। समर कैंप में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नानी निनामा, टीचर्स पल्लवी रानी, तुलसी मेघावल, स्वेता शर्मा, मदन लाल कुमावत, साक्षी राठौड़ ने अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से विद्यालय में समर कैम्प का आयोजन किया।
अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन सदस्य ज़फर अली, मनीष पांडे और विद्यालय के टीचर्स ने मिलकर बच्चों के साथ विभिन गतिविधियों द्वारा कार्य कराया। जिसमें सुबह की सभा, रीडिंग कल्चर, गणित और आर्ट एण्ड क्राफ्ट पर कार्य किया। बच्चों की कार्य की शुरुआत खुशी पूर्वक हो अतः बच्चों ने रोजाना कार्य का आरंभ गीत कविता गाने, कहानी सुनने सुनाने, अभिनय करने, खेल खेलने पहेलियाँ बुझने आदि के साथ किया गया।
बच्चों में पढ़ने लिखने की आदत हो। आदत एक दिन में नहीं बनती इसी आदत के विकास हेतु बच्चों को रोजाना अपनी पसंद की किताबें चुनने और पढ़ने का अवसर दिया ताकि आगे चलकर ये उनकी आदत का हिस्सा बने। इसी के साथ बच्चों ने अपने मन से कहानी बनाना, कहानी पढ़कर प्रश्न बनाना आदिकार्य किए।
गणित में मापन, लेनदेन, समय, पैटर्न आदि दक्षताओं पर मजेदार गतिविधियां के माध्यम से समझ बनाते हुए इबारती सवाल बनाए
आर्ट एण्ड क्राफ्ट में चित्र बनाना, पेपर से पंखा बनाना, झूमर, फ़ोटो फ्रेम, धागे से पंखा, फिरकी बनाना, कपड़े पर बंधेज कार्य, थम पेंटिंग, ब्रेड पेंटिंग और भी मजेदार चीजें बनाई। इसके अलावा बच्चों द्वारा सीखने में आपस में एक दूसरे का सहयोग करना, मिलकर व्यवस्थाएं बनाना, एक दूसरेका सम्मान करना, बातचीत से समस्या समाधान करना आदि पर नियमित ध्यान दिया गया। दिनांक 31 मई 2024 को समर कैंप का समापन किया गया जिसमे डाइट प्रिन्सपल कृपानिधि एवं सी बी ई ओ राम प्रसाद शामिल हुए एवं बच्चों द्वारा बनाए कार्य का अवलोकन किया गया एवं शिक्षक व बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। बच्चों में उत्साह के साथ मिलकर सीखने, नए विचार, सृजनात्मकता का विकास दिखाई दिया। उन्हों ने बताया कि अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से और विद्यालय के शिक्षकों ने अवकाश के दौरान समर कैंप में स्वैच्छा से अपना समय दिया। इन्होंने बच्चों के बारे में सोचा। यह बड़ी बात है। इस तरह सकारात्मकता बनाए रखें।
घोटारसी पंचायत के पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मधु शाह ने कहा कि इस तरह के कैंप की बच्चों को बहुत आवश्यकता है इससे बच्चों का सम्पूर्ण विकास होता है। बच्चे सृजनात्मकता की ओर अग्रसर होते हैं। विद्यालय की पूर्व प्रधानाध्यापिका अंगूरबाला जैन ने समर कैम्प के उपस्थितिदी साथ ही गाँव वालों से भी बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने एवं घर पर पढ़ने का माहौल देने कि बात कही। PEEO ने कहा कि इस तरह के समर कैंप सिर्फ प्राइवेट स्कूलों में होते थे लेकिन अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन एवं स्थानीय शिक्षिका नानी निनामा का बहुत बहुत धन्यवाद कि उन्हों नेबच्चों के लिए समर कैंप किया। शिक्षिका नानी निनामा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए समापन किया। समापन समारोह में शिक्षक शिक्षिका श्वेता शर्मा, मदनलाल कुमावत, तुलसी मेघवाल, पल्लवी रानी उपस्थित थे। बच्चों के अभिभावक एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
