Voice of Pratapgarh News ✍️
प्रतापगढ़। इस भीषण और तपती गर्मी में जिला विकास जन संघर्ष समिति की ओर से बेजुबान पक्षियों को राहत पहुंचाने के लिए जन सहयोग से संघर्ष समिति के तहसील अध्यक्ष जगदीश लबाना टांडा के नेतृत्व मे युवाओं द्वारा तपती गर्मी में आज गांव धमोतर में बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी हेतु परिंडे वितरण किए गए, जगह-जगह परिंडे बांधकर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर
संघर्ष समिति के जिला संयोजक राजेंद्र खत्री एवं आमिर खान (रिटायर्ड वन विभाग) ने लोगों को इन में परिण्डे मे नियमित स्वच्छ और ठंडा पानी डालने का संकल्प दिलाया।
खत्री ने बताया कि हमारे सनातन धर्म में गौ-माता एवं पक्षियों की सेवा करना पुण्य का कार्य है।
परिंडे बांधो इस अभियान में उपाध्याय मेडिकल स्टोर के गिरजेश शर्मा,रोहित लड़ाना,रवि कुमार लबाना,दिपक लबाना,गोविन्द लबाना, दिनेश शर्मा, अशोक सिंह इत्र वाले,विजयसिह,
विष्णु राठौर,सुरेश राठौर,अजय राठौर आदि ने परिण्डे बांधने मे इस पुनित कार्य मे सहयोग किया गया है।
