Voice of Pratapgarh News ✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। सकल जैन समाज लालसोट के तत्वावधान में 1008 श्री शांतिनाथ भगवान का जन्म तप मोक्ष कल्याणक महोत्सव धूमधाम से श्री शांतिनाथ जैन मंदिर (छोटा)में विधानाचार्य मनीष जैन शास्त्री नैनवा एवं संगीतकार दुर्गा एंड पार्टी कोटा के सानिध्य में धूमधाम से संपन्न हुआ जिसमें प्रातः 6बजे पूर्व वाइस चेयरमैन महेंद्र कुमार जैन एवं डॉ पवन जैन ब्लॉक सीएमएचओ लालसोट के द्वारा ध्वजारोहण व ध्वज पूजन किया गया। शांति धारा उपेंद्र कुमार राकेश कुमार पुष्पदंत बडजात्या परिवार की तरफ से की गई। शांति विधान महामंडल के सोधर्म इंद्र बने समुद्र कुमार पूजा बडजात्या परिवार एवं निर्माण लड्डू उपेंद्र कुमार राकेश कुमार पुष्पदंत बडजात्या परिवार ने चढ़ाया तत्पश्चात सभी महिला पुरुषों ने बड़े धूमधाम से शांति विधान पूजा अर्चना चावल से मंडे हुए मंडल पर की। अजीत कुमार बडजात्या ने बताया कि सायंकाल 108 दीपकों से श्री जी की महाआरती की जावेगी इस दौरान समाज के सुभाष बडजात्या , प्रभाकर बडजात्या महेंद्र जैन ,रतनलाल सोनी , जिनेंद्र बडजात्या, पुनीत सोनी, बाबूलाल बडजात्या ,उपेंद्र बडजात्या, उत्तम बिलाला , रतनलाल बडजात्या,शिखर बडजात्या ,पुष्पदंत बडजात्या ,विनोद बडजात्या, विजयता जैन पार्षद ,धनेश देवी जैन पार्षद , मीना गंगवाल, मीना बडजात्या , अलका बडजात्या , निर्मला बडजात्या , विनीता पाटनी सहित समाज के अनेक महिला पुरुष उपस्थित थे
