नीट परीक्षा में राधेश्याम लबाना के चयन होने पर ग्राम वासियों ने दी बधाई

 

Voice of Pratapgarh News ✍️

प्रतापगढ़। धमोत्तर पंचायत समिति के कुलमीपुरा ग्राम पंचायत के टाण्डा निवासी छोटूलाल लबाना के पुत्र राधेश्याम लबाना का नीट 2024 परीक्षा में 720 में से 663 अंक प्राप्त होने पर ग्रामवासियों ने सोशल मीडिया पर बधाई एवं पूरे परिवार को बहुत शुभकामनाएं दी। यह जानकारी श्याम लबाना व दशरथ लबाना ने दी।