नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी में जिले में भाजपा ने आतिशबाजी कर मनाई खुशियां

Voice of Pratapgarh News ✍️

प्रतापगढ़। शहर में नगर परिषद के बाहर गांधी चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर शपथ लेने की खुशी में भाजपा परिवार के साथ ढोल नगाड़े बजा आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।

जिले सहित शहर एवं गांव कस्बों में नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर शपथ लेने की खुशी में आतिशबाजी कर जश्न मना कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया 

प्रतापगढ़। जिले के टांडा में भाजपा किसान मोर्चा मंडल मीडिया प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि गांव टांडा में महामंत्री के आवास पर भाजपा मंडल बारावरदा महामंत्री एडवोकेट नरेंद्र लबाना टांडा के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की ऐतिहासिक तीसरी बार शपथ लेने एवं सांसद सी पी जोशी की लगातार तीसरी बार जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी कर एक दूसरे कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया और खुशी का इजहार किया।
प्रतापगढ़ नगर परिषद सभापति रामकन्या प्रहलाद गुर्जर, जन सेवक पहलाद गुर्जर, भाजपा मीडिया प्रभारी गोपाल धाबाई, जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत, गजेंद्र चंडालिया, उत्सव जेन, रितेश सोमानी आदि सहित भाजपा पार्षद एवं कार्यकर्ता ने आतिशबाजी कर मनाई खुशियां।
इस अवसर पर टांडा में उपस्थित युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अंकुश लबाना, पूर्व मंडल प्रभारी नारायण लाल पेलिया, पूर्व मंडल महामंत्री ईश्वरलाल लिखड़िया, शक्ति केंद्र प्रभारी नटवर पेलिया, बूथ अध्यक्ष प्रभुलाल, बूथ अध्यक्ष देवीलाल लिखड़िया, कार्यसमिति सदस्य गोविंद बट्टा, बूथ प्रभारी केसुरम पेलिया बूथ महामंत्री सुनील लिखड़िया, पूर्व आईटी सेल संयोजक अशोक कुमार, सोशल मीडिया सह संयोजक सिद्धार्थ लिखड़िया, पन्नालाल लिखड़िया, संजय पेलिया, प्रकाश मेरावत, ललित पेलिया, गोपाल कसावत, राजू बट्ठा, विशाल तगरिया, महेश लिखड़िया,मनीष कसावट, रतन, राकेश , ईश्वर,दशरथ, बालूराम ,गणेश, अशोक, जगन्नाथ, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।