Voice of Pratapgarh News ✍️ महेश कुमार गुप्ता।
दौसा। लालसोट बड़ाया धर्मशाला मेंJNU मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल और लायंस क्लब लालसोट के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क मेगा स्पेशलिस्टी चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 320 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया , 35 लोगों को एडवाइजर दी गई। और 12 मरीजों को जयपुर अस्पताल ईलाज के साथ लेकर गए। इस अवसर पर लाइंस क्लब के लाइन श्याम सैनी, अशोक पंसारी, महेंद्र सोनी, मुरारी सैनी ,अनिल गुप्ता, अनिल बुर्जा , लाला शर्मा, सीमा पंसारी, खुशी पुरोहित, धर्मेंद्र सेंट वाले, राजेंद्र सीनियर ऑफिसर जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
