Voice of Pratapgarh News ✍️
प्रतापगढ़। जिले के इस उपखण्ड के शहरी विद्युत उपभोक्ताओ को सूचित किया जाता है कि इस उपखण्ड के अन्तर्गत आने वाले प्रतापगढ बगवास जी.एस.एस से निकलने वाले कृषि मण्डी फीडर पर विद्युत आपुर्ति सूचारू रूप से बनाये रखने के फीडर का मेंटेनेन्स करने की आवश्यकता है जिसके लिये निम्न क्षेत्रो हाउसिंग बोर्ड नई आबादी, धरियावद रोड, एवं कृषि मण्डी रोड की विद्युत आपुर्ति दिनांक 12.06.2024 को प्रातः 8.00 बजे से 11.00 बजे तक बन्द रहेगी।
अतः समस्त उपभोक्ताओ से निवेदन है कि में विद्युत तारो को ना छुऐ।
प्रकाश खाटवा सहायक अभियंता (पी.वी.एस.) ए.वि.वि.नि.लि., सहायक
