Voice of Pratapgarh News ✍️महेश कुमार गुप्ता।
दौसा/ लालसोट। तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय जनजाति सांस्कृतिक युवा महोत्सव का 08 जून से 10 जून 2024 तक बानपुर उड़ीसा में एकता परिषद् ट्रस्ट एंव प्रोजेक्ट पाइंट के तत्वावधान में शानदार आयोजन किया हुआ |
एनएसओ प्रदेशाध्यक्ष राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा ने बताया कि इस शिविर में राजस्थान दल ने भी सहभागिता की और राजस्थानी कलाकारों द्वारा मरूधरिया में चाल्ये ऊंट गांड़ो तथा बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ जैसे संदेशपूर्ण लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई |
राजस्थान दल का प्रतिनिधित्व दौसा जिला तहसील राहुवास से एकमात्र इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर एंव एनएसओ जिलाध्यक्ष हीरा लाल महावर रालावास द्वारा किया गया।
भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एंव उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ द्वारा भी कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामना संदेश पत्र भी भेजा गया।
09 जून को संस्था के 20वें स्थापना दिवस पर देशभर से विभिन्न क्षेत्रों में 25 युवाओं को एकता राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2024 से नवाजा गया, जिसमें राजस्थान से हीरालाल महावर का नाम चयनित किया गया।
इनके द्वारा कश्मीर से कन्याकुमारी तक 5000 किलोमीटर की पैदल यात्रा की गई, जिसमें इन्होने आमजन को ” स्वस्थ युवा – स्वस्थ भारत ” की थीम लेकर जन जागरूकता का कार्य किया |
महोत्सव के मुख्य अतिथि गौतम बंद्योपाध्याय, प्रोजेक्ट पॉइंट चैयरमैन डॉ. संग्राम केशरी सामंतराय और मैनेजिंग ट्रस्टी संध्या देवी द्वारा मंच के माध्यम से राजस्थानी दल को मोमेन्टो एंव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
एसएसओ राजस्थान द्वारा भी पधारे अतिथियों का राजस्थानी संस्कृति अनुसार साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस दौरान एनएसओ एग्ज्यूकेटिव मेंबर अॉफ राजस्थान मोहन सिंह गुर्जर करौली व युगल आर्टिस्ट प्रवीण और पायल महावर, कैलाश चंद प्रजापत उपस्थित रहे।
