Voice of Pratapgarh News ✍️ महेश कुमार गुप्ता।
दौसा। भारत विकास परिषद्-राजस्थान पूर्व प्रान्त जिला-दौसा की जिला कार्यशाला का आयोजन खण्डेलवाल सेवा सदन कौथून रोड़ लालसोट में सांय 5.00 बजे से 8.00 बजे तक किया गया। जिला कार्यशाला एजेंडा के अनुसार आयोजन का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन व वन्देमातरम् गीत के साथ हुआ। इसके बाद जिला समन्वयक राजेश जटवाड़ा द्वारा स्वागत व मंच परिचय कराया गया तथा प्रत्येक शाखा के सचिव द्वारा सदन में उपस्थित सदस्यों का परिचय कराया गया तथा सभी अतिथियों को माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद हेमन्त गर्ग (प्रांतीय महासचिव) एवं दिनेश कुमार नाटाणी (प्रांतीय संगठन सचिव) द्वारा भारत विकास परिषद् के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए इसके विस्तार पर जोर दिया। हरिप्रसाद शर्मा (राष्ट्रीय प्रोजेक्ट सदस्य सम्पर्क) एवं हर्षवर्धन शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष ने सम्पर्क सेवा व संस्कार प्रकल्पों में प्रभावी कार्यान्वयन की योजना बनाकर प्रत्येक स्तर कार्यक्रम पर सदस्यों की सक्रिय भूमिका निभाने पर जोर दिया। विष्णु कुमार माथुर प्रांतीय वित्त सचिव ने भी अपने उद्बोधन में संगठन में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा। मीना शर्मा प्रांतीय कुटुम्ब प्रबोधन प्रभारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत विकाष परिषद् में महिला सहभागिता बढ़नी चाहिए और संस्कार प्रकल्पों में महिलाओं की भूमिका सक्रिय हो। उन्होंने एनिमिया उन्मूलन, अभिरुचि शिविर, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला जागरूकता, संस्कार शिविर में प्रत्येक स्तर (शाखा, प्रांत एवं क्षेत्र) पर महिलाओं की सक्रिय भूमिका पर जोर दिया। इस कार्यशाला में परिषद् के अन्य सदस्य सी.पी. कुशवाहा (अध्यक्ष शाखा-लालसोट), लोकेन्द्र जैन, प्रमोद अग्रवाल, आशीष सेठी, विष्णु अग्रवाल, विकास माठा, धर्मचन्द अग्रवाल, नीरज शर्मा, अमित बड़ाया, पुरुषोत्तम जोशी, अशोक शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, दीपक अग्रवाल, चन्द्रप्रकाश सोनी, डॉ. अनुराग दैमन, नवीन कोराका, कमलेश सैनी, मैनपाल त्यागी, राजेश सोनी, विरेन्द्र जैन, सीता अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, बेबी शर्मा, अमिता खण्डेलवाल, मंजू चौधरी, शीला खण्डेलवाल, ममता बड़ाया, अंजना त्यागी, इन्दु जैन, अमित बड़ाया, आदि सदस्य उपस्थित रहे। अंत में जलपान के साथ कार्यशाला सम्पन्न हुई।
