Voice of Pratapgarh News ✍️ विरेन्द्र टेलर
प्रतापगढ़। पुलिस थाना क्षेत्र पीपलखूंट के ग्राम पंचायत जेथलिया में चिखली पाड़ा निवासी प्रकाश ने दिनांक 13 जून को थाना पीपलखूंट में रिपोर्ट देते हुए बताया की दिनांक 12.06.2024 को 11:00 बजे घर से उसका पुत्र ईश्वर उम्र 13 वर्ष,जो की पीपलखूँट बाजार में किराणा कि दुकान का सामान लेने गया था, शाम लेट तक वापस घर नहीं आया तो फिर हम लोगों ने रिस्तेदारों और बाजार में इधर उधर पता किया तो कहीं पर नहीं मिला लडका ईश्वर जो 8वी. पास कर कक्षा 9वीं में आया है। उसकी उम्र 13 वर्ष का है। जिस पर पुलिस थाना पीपलखूंट ने मुकदमा दर्ज कई गुमशुदा की तलाश शुरू की,वही पुलिस के अथक प्रयासों के बाद नाबालिक मिल गया, नाबालिक को बाल कल्याण समिति प्रतापगढ़ में पेश किया जाकर परिजनों को किया जाएगा सुपुर्द।
