Voice of Pratapgarh News ✍️ ज़फ़र मेव।
प्रतापगढ़। जिले के सेलारपुरा में 10वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया, जिसमे स्त्री-पुरुष सहित सभी सेकंडों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया २०२५ की नीम भोग स्वयं एवं समाज के लिए को लेकर कुणी ग्रा.पं. के सरपंच कारुलाल मीणा, सचिव पवन कुमावत, कुशाल सिंह तथा कई गणमान्य नागरिक भोपाल सिंह, गोपाल सिंह, देवी सिंह, लक्ष्मण सिंह तथा कई ग्रामीणों ने योग दिवस पर अपनी सहभागिता दी। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर आरती दवे ने योग विषय में स्वास्थ्य लाभों की जानकारी गांव वासियों को दी गई।
