सारथी सेवा संस्थान के बैनर तले योगाभ्यास कर मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH

प्रतापगढ़। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सारथी सेवा संस्थान की ओर से योग दिवस मनाया गया। जानकारी देते हुए संस्थापक अध्यक्ष आशा टांक ने बताया कि स्वस्थ शरीर के लिए योग बहुत जरूरी है योग से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
अक्सर देखा गया है महिलाए अपना खुद का ध्यान नहीं रखती है अपने स्वस्थ को ले कर जागरूक नही रहती है। महिलाओं को अपने खुद के प्रति सजग रहने के माध्यम से योग दिवस पर आयोजन करवाया गया।
उक्त आयोजन पर योग भवन समिति के राकेश सोनी और रामचरण दास वैष्णव ने योगाभ्यास करवाया । एवम उपस्थित मातृशक्ति को योगाभ्यास निरंतर करने का संकल्प दिलाया। इस दौरान उन्होंने कपालभाती ,अनुलोम विलोम, भ्रामरी, ताड़ासन सहित कई आसान करवाए व उनसे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा की।
सारथी सेवा संस्थान द्वारा योग शिक्षक रामचरण दास वैष्णव एवं राकेश सोनी का आभार व्यक्त किया गया।
इस दौरान आशा टांक, बसंती देवी, कांता देवी, बेला बंसल, प्रीति जोशी, ज्योति शर्मा , नीलम शेखावत, रेणुका सिसोदिया, मनीषा जोशी, सुधा कुमावत, नर्मदा रैदास,पूजा खाटवा, कविता खाटवा, सुनीता कुमावत, रानी वया आदि मातृशक्ति उपस्थित रही।