दसवां अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ विरेन्द्र टेलर।

प्रतापगढ़। पीपलखूंट में 10 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ब्लॉक पीपलखूंट की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलखूंट में संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता पीपलखूंट पंचायत समिति पूर्व प्रधान अर्जुन लाल द्वारा की गई विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस उप अधीक्षक सुनील कुमार जाखड़ ,महिला बाल विकास विभाग अधिकारी कौशल्या सोलंकी तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलखूंट प्राचार्य राजेंद्र निनामा के द्वारा कार्यक्रम योग द्वारा होने वाले लाभ और नियमित योगाभ्यास करने हेतु उपस्थित प्रतिभागियों को प्रेरित किया गया ।प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ होने वाला योगाभ्यास कार्यक्रम डॉ संतोष कुमार शर्मा नोडल अधिकारी आयुर्वेद विभाग पीपलखूंट की देखरेख में संपन्न हुआ।
पूरे 1 घंटे तक पुरुष योग प्रशिक्षक सुरेंद्र निनामा ,महिला योग प्रशिक्षक नरदा डाबी और कल्पना निनामा द्वारा सभी पुरुष एवं महिला योग प्रतिभागियों को सूक्ष्म योग से प्रारंभ करते हुए ग्रीवा चालन, स्कंद चालन, कटी चालन, जानू चालन ,ताड़ासन, वृक्षासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, वज्रासन ,शशकासन, भुजंगासन, सेतुबंध आसन आदि का अभ्यास करवाया गया। तदुपरांत कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी आदि प्राणायाम करवाए गए ।
योग प्रशिक्षकों द्वारा करवाए जाने वाले आसान और प्राणायाम से होने वाले शारीरिक और मानसिक लाभ के बारे में नोडल अधिकारी डॉ संतोष कुमार शर्मा द्वारा प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की गई योग प्रारंभ करने से पूर्व सामूहिक प्रार्थना की गई तथा योग के समापन पर सामूहिक रूप से “ॐ सर्वे भवंतु सर्वे भवंतु सुखीन सर्वे संतु निरामया l
सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चित दुख भाग भबेत ll ओम शांति शांति शांति शांति मंत्र का पाठ किया गया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ संतोष कुमार शर्मा द्वारा जानकारी प्रदान की गई की राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पीपलखूंट में एक पुरुष योग प्रशिक्षक तथा एक महिला योग प्रशिक्षक नियुक्त है जो नियमित प्राप्त है 6:00 बजे से 7:00 बजे तक चिकित्सालय परिसर में आए हुए प्रतिभागियों को योगाभ्यास करवाते हैं अतः अधिक से अधिक लोग इसमें भाग लेकर इसका लाभ शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु ले इसके साथ ही आयुर्वेद चिकित्सालय और अन्य आयुर्वेद औषधालय जिनको सरकार द्वारा आयुष वैलनेस सेंटर बनाया गया है उनमें हर्बल गार्डन विकसित किए गए हैं हमारे दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाले विभिन्न औषधीय पादप आमजन की जानकारी हेतु लगाए गए हैं अतः समय-समय पर वैलनेस सेंटर पर आकर उनके बारे में जानकारी लें कौन सा औषधीय पादप किस बीमारी में किस प्रकार से उपयोग किया जा सकता है और साथ ही अपने घरों में भी इसी तरह के औषधीय पादप का रोपण करना चाहिए जिससे हम प्राकृतिक रूप से स्वस्थ रह सके साथ में ही आयुर्वेद औषधियां में उपलब्ध औषधीय के बारे में और वहां होने वाली विभिन्न प्रकार की निशुल्क जांच हीमोग्लोबिन मलेरिया डेंगू शुगर बीपी आदि की जानकारी उपलब्ध करवाई गई अंत में सभी अतिथि एवं योग कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समाप्त किया गया । ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम पीपलखूंट में भाग लेने वाले पुरुष प्रतिभागियों की संख्या 80 तथा महिला प्रतिभागियों की संख्या 38 रही इसके अतिरिक्त पूरे ब्लॉक में 22 अन्य ग्राम पंचायत पर योगाभ्यास करवाया गया जिनकी कुल संख्या 1000 से भी अधिक रही अर्थात पूरे पीपलखूंट ब्लॉक में 1100 से अधिक लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रातः 7:00 बजे से 8:00 बजे के मध्य योगाभ्यास किया इनमें से लगभग 117 बालक 765 पुरुष और अन्य महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया।