Voice of Pratapgarh News ✍️महेश कुमार गुप्ता।
जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को अब घर बैठे व्हाट्सएप नंबर पर प्राप्त होगी जांच रिपोर्ट
दौसा। राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ध्येय रहा है कि राज्य सरकार की सुविधाओं का लाभ आमजन को घर बैठे उपलब्ध हो, इसी कड़ी में जिला चिकित्सालय दौसा में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को जांच रिपोर्ट व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जाएगी। जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी शिवराम मीणा ने बताया कि तकनीकी टीम के द्वारा आईएचएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को जांच रिपोर्ट उपलब्ध करवाई जाएगी।
