Voice of Pratapgarh News ✍️ विरेन्द्र टेलर।
प्रतापगढ़। जिले के ब्लॉक पीपलखूंट सहित ग्राम पंचायत सागबारी में राज्य सरकार द्वारा दी जा रही निशुल्क शंकर मक्का मिनी कीट राज्य सरकार से ग्राम पंचायत पर मांग के अनुरूप प्राप्त नहीं हो रही जिससे किसानों में रोष हे,सरपंच प्रकाश निनामा ने बताया की
कृषि विभाग ने सागबारी ग्राम पंचायत हेतु कुल 865 मिनी कीट की मांग करी थी,जहा मात्र 378 मिनी कीट प्राप्त हुए,मांग के अनुरूप मिनी कीट की सप्लाई नाही आई जिससे की किसानों में आक्रोश है वही सरपंच संघ इस संबध में जल्द ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन देगा।
