Voice of Pratapgarh News ✍️ विरेन्द्र टेलर।
प्रतापगढ़। जिले के पीपलखूंट पंचायत समिति के ग्राम पंचायत जेथलिया से तीन धारी छतरी रोड कई वर्षो से टूटा हुआ हे,इस मार्ग पर दिन भर में कई वाहनों का आवागमन रहता हे आमजन रोड पर आवाजाही से परेशान हे,जन प्रतिनिधि प्रशासन कोई देखने ओर सुनने वाला नहीं है, ग्रामीणों ने इस सड़क को जल्द से सुधार करने की मांग करी हे।
