फ्लाइंग ऑफिसर पद पर नियुक्त होने पर काव्य आमेटा का समिति द्वारा भव्य स्वागत

Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह।

प्रतापगढ़। जिले के आमेटा ब्राह्मण समाज के गौरव काव्य आमेटा s/o दिनेश आमेटा उदयपुर (अरनोद)ने एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर पद पर नियुक्त होने के बाद प्रथम बार कांठल की पवित्र धरा प्रतापगढ़ में आने पर आमेटा ब्राह्मण कांठल क्षेत्र विकास समिति प्रतापगढ़ द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । जानकारी देते हुए संस्था के प्रवक्ता दीपेश आमेटा ने बताया कि फ्लाइंग ऑफिसर काव्य आमेटा मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के तहसील अरनोद के निवासी हैं एवं वर्तमान में वह उदयपुर में निवासरत हैं। फ्लाइंग ऑफिसर पद पर नियुक्ति के बाद प्रथम बार प्रतापगढ़ आगमन के अवसर पर आमेटा ब्राह्मण कांठल क्षेत्र विकास समिति प्रतापगढ़ द्वारा उनका स्वागत- अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर आमेटा ब्राह्मण कांठल क्षेत्र विकास समिति प्रतापगढ़ के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, लेहरु लाल आमेटा, तुलसीराम द्विवेदी, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, महेश द्विवेदी, जयंतीलाल शर्मा, पुरुषोत्तम भट्ट, राजेंद्र प्रसाद जोशी, रुद्राक्ष द्विवेदी सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर लेहरुलाल आमेटा ने आभार अभिव्यंजित किया।