आपातकाल की 49वीं बरसी पर भारतीय जनता पार्टी ने संगोष्ठी का आयोजन कर लोकतंत्र सेनानियों के परिवारजनों का किया स्वागत 

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह।

प्रतापगढ़। आपातकाल की 49वीं बरसी पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक संगोष्ठी होटल सेलिब्रेशन हॉल में आयोजित की गई । संगोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पारसमल जैन थे जबकि अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष उत्सव जैन ने की और संगोष्ठी में विशिष्ठ अतिथि अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. नारायण लाल निनामा, जिला महामंत्री ईश्वरलाल मीणा तथा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनैना हापावत थी। भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया संयोजक गोपाल धाभाई ने बताया कि संगोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पारसमल जैन ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वाली कांग्रेस आज लोकतंत्र की दुहाई दे रही है जबकि 1975 में देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश के संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए लोकतंत्र की हत्या की थी और वो दिन भारतीय लोकतंत्र और राजनीति का सबसे दुखद और काला अध्याय था । प्रतिवर्ष 25 जून को भारतीय जनता पार्टी इस दिन को काले दिवस के रूप में मनाती आ रही है ।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ नारायण लाल निनामा ने कहा कि
आज के दिन सिर्फ अपने राजनीतिक स्वार्थो की पूर्ति के लिए प्रजातंत्र का गला घोटा गया था, जनता के अधिकारों का हरण किया गया और जनता पर अत्याचार किये गए थे।
स्वतंत्र भारत के सबसे विवादास्पद और अलोकतांत्रिक काल के लिए कांग्रेस को कभी मांफ नहीं किया जा सकता।

स्वागत उद्बोधन देते हुए मंडल अध्यक्ष उत्सव जैन ने कहा कि आपातकाल की घटना को प्रचार प्रसार के विभिन्न माध्यमों से आम जनता तक पहुंचाना बेहद जरूरी है क्योंकि आज कांग्रेस और इसके मुखिया देश में लोकतंत्र को खतरे में बता रही है जबकि लोकतंत्र का गला घोटने वाली कांग्रेस ने 25 जून 1975 को देश में लोकतंत्र की हत्या कर दी थी और देश में आपातकाल लगा दिया था।
संगोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया ने किया और आभार जिला महामंत्री ईश्वरलाल मीणा ने व्यक्त किया।
संगोष्ठी में आपातकाल के दौरान जेल में बंद रहे डीआरडी और मीसा बंदियों , “लोकतंत्र सेनानियों ” के परिजनों का पार्टी के पदाधिकारीयों ने शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया ।
आपातकाल के काले दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण निनामा , भंवरलाल सोनावा, जिला मंत्री कुसुम बैरवा , जिला परिषद सदस्य एवं पूर्व प्रधान सुमन मीणा , जिला मीडिया संयोजक गोपाल धाभाई , दलोट मंडल अध्यक्ष विनोद सुथार , अरनोद मंडल अध्यक्ष बालूराम डांगी, दलोट मंडल महामंत्री रतनलाल मीणा, अरनोद मंडल महामंत्री मुन्नालाल डांगी , युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष निलेश सेठिया , महामंत्री तन्मय सोमानी, पार्षद अमित जैन , प्रतीक शर्मा , गोविंद कुमार तेली , हेमंत कुमार मीणा, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण बत्रा , विशेष सह संपर्क प्रमुख प्रदीप वशिष्ठ, ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष मनोहर लाल ग्वाला, वरिष्ठ नेता गिरिजा शंकर शर्मा, राजेंद्र बाहेती, विकास विकास नाहर सिंह सिसोदिया, पूर्व मनोनीत पार्षद जगदीश मीणा, संजय राठौर , मनीष बोराणा , लोकेंद्र बोराणा, गोपाल कुमावत मानपुरा , नरेंद्र सिंह आंबिरामा, पूर्व जिला परिषद सदस्य बगदीराम मीणा, विकास व्यास, रमेश बागड़ी, महिला नेत्री प्रशस्ति कुंवर, मोतिया बाई जाट प्रिंस राजपूत सहित पार्टी के पदाधिकारी में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।